ओवरलोड मौरंग ट्रकों की निकासी में इक्का साबित हो रहे 'तक्का'

बाँदा। सरकार अवैध खनन व ओवरलोड नहीं रोक पाई हो या कोई नई व्यवस्था न बना पाई हो। लेकिन अवैध खनन व मौरंग की ओवरलोडिंग ने एक नया पद जरूर सृजित कर दिया है। जिसका नाम 'तक्का' रखा गया है। इन तक्कों पर ओवरलोड व चोरी की मौरंग वाले ट्रकों को निकलवाने की जिम्मेदारी रहती है। कौन अधिकारी किस क्षेत्र में है, या किस ओर जा रहा है, आदि सभी लोकेशन इन तक्कों के कंधों पर होती है। ओवरलोडिंग पकड़ने वाले जिम्मेदार अधिकारी जिस क्षेत्र में होते हैं, उसके दूसरे क्षेत्र के मौरंग ट्रकों को निर्धारित एरिया से निकलवाने का काम यही करते हैं। इसके एवज में यह ट्रकों से निर्धारित पारिश्रमिक लेते हैं। इन गुटों के कई सदस्य अधिकारियों के घर से लेकर उनके निकलने की पूरी लोकेशन अपने दूर दराज में ट्रकों को निकलवाने वाले साथियों को देते  है। जैसे ही रास्ता साफ होने की जानकारी इनको साथियों से मिलती है, वैसे ही यह ट्रकों को निकलवाने का काम करते हैं। बाँदा जनपद में बेरोजगार युवाओं के कई गुट यह कार्य कर रहे हैं। लोगों की मानें तो यह तक्के कभी कभी हमलावर तक हो जाते हैं। जिससे अधिकारी भी सहमे रहते हैं।