हमीरपुर : न्यायालय ड्यूटी के बजाय सिपाही एक घर में शराब पीकर कर रहा था हंगामा, फिर हुआ ऐसा


हमीरपुर। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने न्यायालय ड्यूटी के बजाय एक घर में शराब पीकर हंगामा करने लगा। मोहल्ले वालों ने सिपाही की शिकायत कोतवाली में कर दी। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।


पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल श्यामलाल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। गुरुवार को संबंधित सिपाही की ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में थी, लेकिन वह रमेड़ी मोहल्ले में एक ई रिक्शा चालक के घर में नशेबाजी कर हंगामा करने लगा। इसको लेकर पड़ोसियों ने कोतवाली में शिकायत की, पुलिस ने शराबी हेड कांस्टेबल का सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाल की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने संबंधित सिपाही को निलंबित कर दिया है।