धर्मनगरी में कोरोना का कहर, आठ नए मरीज मिले, एक की मौत


जनपद में प्रवासी श्रमिकों की आमद ने कोरोना वायरस को पंख लगा दिए हैं। यहां लगातार रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं। चित्रकूट जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है।


बता दें आठवीं रिपोर्ट महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी श्रमिक की है। जिसकी रविवार को शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौडी गांव में आने के पहले रास्ते में ही मौत हो गई थी। उसकी मौत होने के बाद कोरोना का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। पहली मौत मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में सिक्योरिटी गार्ड की हुई थी उसका भी सैंपल उसकी मौत होने के बाद लिया गया था। जिले में 11 एक्टिव केस हैं। दो मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि 15 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं