दस्यु बबली की मौत की सच्चाई बताएगा पकड़ा गया उसका शार्प शूटर 

 

 

 

चित्रकूट। पाठा में आतंक का पर्याय बन चुके बबली कोल की मौत की सच्चाई से अब पर्दा उसका ही शार्प शूटर संजय उर्फ सोहन कोल उठाएगा। बबली कोल व लवलेश गैंगवार में मारे गए या फिर एमपी पुलिस की मुठभेड़ वाली कहानी सही है, यह सामने आएगा। चित्रकूट पुलिस व एसटीएफ ने संजय कोल को गैंग के असलहों समेत जंगल मे मुठभेड़ में दबोच लिया है।

चार दिन पहले साढ़े छह लाख के इनामी दस्यु  बबली कोल व उसके साले एक लाख 80 हजार के इनामी दस्यु लवलेश को जंगलों में मार दिया गया था। यूपी पुलिस के सूत्र गैंगवार में संजय व लाली कोल द्वारा उन्हें मारने की बात कह रहे थे। लेकिन एक दिन बाद एमपी पुलिस ने शव बरामद कर दोनों को मुठभेड़ में मारने का दावा कर रही थी। 

 

सूत्रों के मुताबिक अब  जंगल की खाक छान रही यूपी पुलिस के हत्थे बबुली कोल गैंग का 50 हज़ार के इनामिया दस्यु संजय कोल चढ़ गया है।। दस्यु संजय को भारी असलहों समेत चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो स्प्रिंग फील्ड रायफल, एक 315 बोर की रायफल और 100 कारतूसों को बरामद किया गया है। इस कि गिरफ्तारी के बाद अब दस्यु बबुली की मौत से उठ पर्दा उठ सकेगा। साथ ही एमपी पुलिस की कहानी का सच भी सामने आ जायेगा।