दस्यु ठोकिया के भाई को गांव की कमान
दस्यु ठोकिया के भाई को गांव की कमान चित्रकूट- मारे गए दस्यु सरदार अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया के छोटे भाई अवधेश उर्फ दीपक पटेल के सिर पर भी प्रधानी का ताज मढ़ गया है। उसने विकासखंड कर्वी की ग्राम पंचायत बंदरी से जीत हासिल की है। जिले में पांच लाख रुपये के इनामी रहे डकैत के परिवार का एक और सदस्य ग्राम …